Tuesday 19 September 2017

स्टोरी -- नार्थ दिल्ली के बुराड़ी एरिया में एक आठवी क्लास की बच्ची की मौत परिजनों का कहना बच्ची के मौत डेंगू से हुई साथ ही सरकारी अस्पताल पर डेंगू लिखी रिपोर्ट न देने का आरोप ... दरअसल बुराड़ी एरिया में तेरह साल की रौशनी नाम की ये बच्ची घर के पास ही बांकुरा पब्लिक स्कूल में पढती थी और चार दिन पहले रौशनी को बुखार हुआ और बाबू जगजीवनराम अस्पताल में ले जाया गया जहा इलाज शी न होता देखकर परिजन बच्ची को वहां से हिंदूराव अस्पताल ले गये जहा कल सोमवार को बच्ची की मौत हो गई ... परिजनों का आरोप है की बच्ची की जो मेडिकल रिपोर्ट थी वे इन्होने पढ़ी जिसमे प्लेत्नेट्स मात्र बीस हजार थी और डेंगू पोजिटिव था ... पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई और अस्पताल ने ये सब रिपोर्ट भी नही दी .. डेड बॉडी के साथ सिर्फ एक स्लिप दी जिसपर न Cause of death लिखा था न बाकी रिपोर्ट दी .. बाईट ---- उपेन्द्र ( बच्ची के पिताजी ) वी ओ -- बच्ची पढाई में भी काफी तेज थी और निजी स्कूल में पढती थी ... बच्ची को देखिये स्कूल में आई पोजीशन के मोमेंटो ... घर में बच्ची के काफी पुरस्कार रखे है .. पर डेंगू ने बच्ची को जान ले ली और परिवार काफी सदमे में है ... यहा आसपास गंदगी तो नही लेकिन साफ पानी घर के नजदीक जरुर भरा है और डेंगू का मच्छर साफ़ पानी पर ही पनपता है यहा रेगुलर धुएं आदि का छिडकाव भी नही होता ... इन दिनों डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है पर प्रशासन धुएं , दवाई आदि के छिडकाव की बजाय आंकड़े दबाने के खेल में जुटा है ...

No comments:

Post a Comment